Former Australia captain flew to his right, stretching every muscle in his body, to complete an unbelievable catch to remove New Zealand skipper Kane Williamson off Mitchell Starc. It was one of the best slip cordon catch of the summer. Kane williamson added 34 runs off 70 balls.
इस मुकाबले में स्टीव स्मिथ ने एक सुपरमैन कैच लपका. जिसे कमेंटेटर ने कैच ऑफ द समर भी घोषित कर दिया. न्यूजीलैंड की पारी के 23वें ओवर की चौथी गेंद पर केन विलियम्सन मिचेल स्टार्क के हाथों आउट हुए. स्टार्क की एक गुड लेंथ बॉल को स्लिप की तरफ हल्के हाथों से विलियम्सन ने धकेला. गेंद पीछे की तरफ गयी और स्मिथ ने खुद को फैलाते हुए एक लंबी छलांग लगा दी. गेंद सीधे स्टीव स्मिथ के हाथों में चिपक गयी.
#SteveSmith #KaneWilliamson #Australia